संदीप शर्मा, विदिशा। बीते दिनों विदिशा जिला के सिरोंज में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा हुई थी। सभा में कई स्थानीय नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिल पाई थी। वहीं नेताओं के चेहेतों को बुला बुलाकर मंच पर जगह दी गई थी। इसी से कुपित होकर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर अपनी नाराजगी जताई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज सिरोंज नाम की अन्य फेसबुक आईडी से भी पोस्ट डाली गई है कि ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार को मंच पर जगह मिलनी चाहिये थी। इस घटनाक्रम को कांग्रेस ने पार्टी को छवि खराब करने वाला कृत्य माना और नरेंद्र पाटीदार को अनुशासनहीनता का दोषी मानकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस से आगबबूला हुए नरेंद्र पाटीदार ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि संग़ठन ठीक नहीं कर रहा है।

वे 3 जनवरी को पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे ब्लॉक अध्यक्षों को हरे पट्टे का पास दिया गया, मगर उनको लाल पट्टे का पास दिया गया। नरेंद्र पाटीदार ने कहा कि कोई उनके खिलाफ साजिश कर रहा है। इधर नोटिस जारी करने वाले कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री मोहित रघुवंशी का कहना है कि सोच समझकर और सबसे बात करने के बाद ही नोटिस दिया है। कार्यक्रम में नरेंद्र पाटीदार का आचरण ठीक नहीं रहा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus