जशपुर. मुख्यमंत्री हाट बजार क्लीनिक में अब ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों को कोरोना की चौथी लहर को लेकर भी जागरुक किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की हाट बाजार क्लीनिक योजना को ग्रामीण काफी उपयोगी मान रहे हैं. इस वजह जशपुर जिले में 120 हाट बाजारों में क्लीनिक के लिए पक्के शेड निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उपलब्ध रहेगी.

जशपुर जिला पंचायत के CEO जितेन्द्र यादव ने पत्थलगांव का झिमकी साप्ताहिक बाजार पहुंच कर वहां हाट बाजार क्लीनिक का अवलोकन किया. साप्ताहिक हाट बाजार में पहुंचे ग्रामीणों से चर्चा कर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की इस योजना के संबंध में जानकारी ली.