
कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में प्लॉट के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के संचालक मौज काट रहे हैं. आम लोगों से करीब 700 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. कोर्ट ने क्रिमनल अपील दायर कर चिटफंड कारोबारी और मप्र शासन को नोटिस जारी किया है.
दरअसल शहर के पड़ाव थाना इलाके में सीसीए चार चतुर एसोसिएट नाम की कंपनी ने लोगों को सस्ते प्लाट के बहाने करोड़ों रुपए से ठग लिया. लेकिन जब लोग कंपनी के पास प्लाट लेने पहुंचे तो उन्हें चलता कर दिया गया. ठगी के शिकार हुए लोगों ने न्यायालय की भी शरण ली, लेकिन अभी तक ठगों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है. ठगी के शिकार हुए हजारों लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए एक बार फिर न्यायालय के दरवाजे पहुंचे है.
न्यायालय में पीड़ित लोगों की तरफ से हाईकोर्ट के अधिवक्ता उमेश बोहरे ने कंपनी के संचालक अशोक जादौन के खिलाफ क्रिमिनल अपील दायर की है. जिस पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए मुख्य आरोपी चिटफंड कारोबारी अशोक जादौन और मध्यप्रदेश शासन को नोटिस जारी कर न्यायालय में तलब किया है. याचिकाकर्ता के वकील का दावा है कि करीब 15 साल से ठगी का यह 700 करोड़ से भी बड़ा घोटाला किया गया है. इसमें सभी पीड़ित गरीब परिवारों से हैं जिनके साथ बड़े पैमाने पर ठगी की गई है.

MP: IAS-IPS के लिए 27 फरवरी को होगी डीपीसी, नए साल में अफसरों को मिलेगा प्रमोशन का तोहफा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक