हेमंत शर्मा, इंदौर/आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस घटना में 30 लोग घायल हो गए, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर नीमच जिले में एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा।
खड़े ट्रक में जा घुसी बस, 30 घायल
इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र के डकाचिया गांव में बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। देवास से इंदौर आते वक्त रूबी ट्रैवल्स की बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में 30 लोग घायल हो गए, चार की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में जारी है।
बस एक निजी कंपनी में अटैच है। जो कि इंदौर के मुसाखेड़ी में बैग बनाने का काम करती है। सभी कर्मचारियों को बस देवास से लेकर इंदौर फैक्ट्री आ रही थी। इस दौरान सामने खड़ा ट्रक ड्राइवर को नजर नहीं आया, जिसके कारण हादसा हो गया। बस में 30 लोग सवार थे।
सभी लोगों को इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हॉस्पिटल अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि सभी की स्थिति सामान्य है। चार लोग गंभीर घायल हैं। जिनका सीटी स्कैन कराया जाएगा। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
नीमच में चलती ट्रक में लगी आग
नीमच महू मार्ग स्थित भाटखेड़ा चौराहा पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना सोमवार देर शाम की है जब ट्रक जावरा से मटर लेकर सिरोही जा रहा था। इस दौरान ट्रक चालक को ट्रक के इंजन में आग लगने का एहसास हुआ। उसने भाटखेड़ा चौराहा के करीब ट्रक को रोका, जब तक वह कुछ कर पाता आग ने ट्रक को अपनी जद में ले लिया।
Accident: बस ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 3 युवक गंभीर घायल
घटना की जानकारी मिलते ही नीमच सिटी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से उतर कर अपनी जान बचा ली है, नहीं तो जिस तरह से आग लगी थी जनहानि की भी संभावना हो सकती थी। वहीं घटना के समय काफी देर तक हाईवे पर जाम लगा रहा। फिलहाल पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक