राजस्थान. जोधपुर के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने पीएचडी (PhD) से पूर्व आयोजित होने वाली एमफिल-पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट (एमपीईटी-2022) की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को एक बार फिर 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. यह उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छी खबर है जो किसी कारण वश फॉर्म नहीं डाल पाए अब उनके लिए ये अच्छा मौका है.

व्यास विश्वविद्यालय में एमपीईटी के प्रवेश की अंतिम तिथि वैसे तो 22 दिसंबर रखी गई थी, लेकिन इस तिथि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

Website में जाकर कर सकते हैं आवेदन

एमपीईटी (MPET) परीक्षा में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी विश्व विद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.jnvu.equ.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जहां आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

इन 4 संकायों में विभागवार ये रहेंगी सीटें

कला संकाय (ARTS)

  • अर्थशास्त्र (Economics) -14
  • एजुकेशन (Education) -04
  • अंग्रेजी (English) -04
  • फाइन आर्ट एंड पेंटिंग (Fine Art & Painting) -04
  • भूगोल (Geography) -05
  • हिंदी (Hindi)-09
  • इतिहास (History) -23
  • पत्रकारिता एवं जनसंचार (Journalism and Mass Communication) -03
  • संगीत (Music)-01
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy)-04
  • राजनीतिक विज्ञान (Political Science) -10
  • लोक प्रशासन (Public Administration) -04
  • संस्कृत (Sanskrit) -08
  • समाजशास्त्र (Sociology) -07

विधि संकाय (LAW)

  • वाणिज्य संकाय (COMMERCE) – 07
  • एकाउंटिंग (Accounting) -08
  • बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Business Administration) -17
  • बिजनेस फाइनेंस एंड इकोनॉमिक्स (Business Finance and Economics)-12
  • मैनेजमेंट स्टडी (management studies)-05

विज्ञान संकाय (SCIENCE)

  • बॉटनी (Botany)-43
  • केमिस्ट्री (Chemistry) -44
  • मैथमेटिक्स (Mathematics)-08
  • फिजिक्स (Physics) -14
  • जूलॉजी (zoology) -17

जानिए क्या है फी स्ट्रक्चर ?

एमपीईटी में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए 3200 रुपये, वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 2700 रुपये जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 2200 रुपये की फीस तय की गई है.

वेबसाइट पर करें login

इस बार 4 फैकल्टी में 275 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है. साथ ही एमपीईटी के लिए योग्यता वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी [email protected] पर जानकारी भी ले सकते हैं. इस बार 4 फैकेल्टी के करीब 24 विषयों में पीएचडी कराई जाएगी.