अनियमितता, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के मुद्दे पर भाजपाई आज नगर निगम का घेराव करेंगे. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में आंदोलन होगा. इसमें 70 वार्डों से कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता विधानसभावार टोली बनाकर एक जगह इकट्ठा होकर नगर निगम का घेराव करने के लिए निकलेंगे.
इसके लिए पार्टी ने सभी वार्डों में दो दिन नुक्कड़ सभाएं की. दक्षिण विधानसभा का नेतृत्व वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल करेंगे. इस विधानसभा के वार्डों के पदाधिकारी और नेता कालीबाड़ी चौक पर एकत्र होंगे. रायपुर पश्चिम का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत करेंगे. यहां के कार्यकर्ता आमापारा चौक पर एकत्र होंगे.
उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में मोतीबाग चौक और नंदकुमार साहू के नेतृत्व में ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ता काली मंदिर आकाशवाणी चौक पर इकट्ठा होंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि जनता में काफी रोष है. अनियमितता, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के मुद्दे पर नगर निगम का घेराव करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक