रायपुर. नए साल के लिए पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. सीसीटीवी कैमरे से जश्न की निगरानी की जाएगी. रात 12ः30 बजे तक ही जश्न मना सकेंगे. वहीं राजधानी में पुलिस बड़ी संख्या में बल तैनात करेगी. होटल और पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

नए साल के जश्न में ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी. नए साल को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासन सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है. अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो गाड़ी वहीं जब्त की जाएगी. इतना ही नहीं सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

जिला प्रशासन और पुलिस की अहम बैठक आज

नये साल को लेकर आज जिला प्रशासन और पुलिस की अहम बैठक होगी. कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस हॉल में कलेक्टर, एसएसपी की अध्यक्षता में साढ़े 10 बजे बैठक होगी. इस बैठक में एएसपी समेत सभी सीएसपी भी शामिल होंगे. बैठक में जश्न के दौरान कोरोना गाइडलाइन और सुरक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश जारी हो सकते हैं.