शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लव जिहाद के बाद धर्म जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तंत्र-मंत्र और पूजा पाठ के जरिए ठगने वाला कमलेश शास्त्री असल में गाजियाबाद (यूपी) का इमरान खान है। जिले के देहात थाना क्षेत्र में परासिया नाके के पास पूजा-पाठ के जरिए लोगों को ठगने वाला कमलेश शास्त्री नाम का युवक पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस पूछताछ में कमलेश शास्त्री वास्तव में गाजियाबाद का मूल निवासी इमरान खान निकला है जो अभी तक अनेक लोगों के साथ ठगी कर चुका है। वह प्रायवेट क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अपनी दुकान चला रहा था और लोगों की मनोकामना पूरी करने का झांसा देकर पैसे और जेवर की ठगी करता था।
विशु नगर निवासी नम्रता साहू और कोलाढाना निवासी हरिओम भोयर की शिकायत पर पुलिस जब कथित कमलेश शास्त्री उर्फ इमरान खान की दुकान पर पहुंची तो वहां पर प्राइवेट क्लीनिक का बोर्ड लगा हुआ था। मगर यह ठग लोगों का दवाइयों से इलाज ना करके तंत्र-मंत्र के जरिए मनोकामना पूरी करने का दावा करता था। लोग इसके झांसे में आकर अपने जेवर और पैसा इसे दे देते थे।
पीड़ितों को भी इसने मनचाही शादी कराने का झांसा देकर हजारों रुपए ठग लिया। जब पीड़ितों की मनोकामना पूरी नहीं हुई तो उन्होंने विवाद किया। मामला बढ़ने पर पुलिस में शिकायत की और जब पुलिस ने पूछताछ की तो यह आदमी गाजियाबाद निवासी इमरान खान निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक