आज का पंचाग. दिनांक 30.12.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का पौष मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि सायंकाल को 06 बजकर 33 मिनट तक दिन शुक्रवार उत्तर भाद्रपद नक्षत्र दिन को 11 बजकर 24 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 06 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – कुछ कार्य बीच में ही बंद हो सकता है. आपके यहां कुछ अनचाहे मेहमान आ सकते हैं. स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट. मंगल के उपाय – हनुमानजी दर्शन और सुंदर कांड का पाठ करें. मन्दिर में सिंदूर दान करें.
वृषभ राशि – वैवाहिक जीवन में सुख एवं भ्रमण के योग. दिन उत्तम रहेगा. स्लीपडिस्क से कष्ट संभव. उपाय करने चाहिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
मिथुन राशि – लगातार आपको कोई चिट कर रहा है. अपने कार्य में गोपनीयता बरतें. भरोसे पर पूरा कार्य छोड़ने से हानि. रक्त विकार संभव. शुक्र से उपाय – दुर्गा कवच का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
कर्क राशि – रोजमर्रा के संबंध में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आय के कारण मन खिन्न रहेगा. सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है. उग्रता के कारण को कम करने के लिए शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.
सिंह राशि – बुद्धिमानी से नए कार्य में आरंभ से ही सफलता. आपके उत्साह एवं लगन में वृद्धि. गणित एवं भाषा में अच्छी पकड़ से आपको महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी. एलर्जी की संभावना. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणेश की आराधना करें. इलायची खायें एवं खिलायें.
कन्या राशि – आर्थिक सहायता की आवष्यकता होगी. किसी मांगलिक खुषी में शरीक होंगे. आदर तथा सम्मान की प्राप्ति. उदर विकार से कष्ट. शनि के उपाय करें तो लाभ होगा – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.
तुला राशि – गानविद्या से अच्छी प्रषंसा एवं लाभ की प्राप्ति का योग. साझीदारों से तालमेल. कमर या रीढ़ की हड्डी में दर्द. शुक्र के निम्न उपाय करें – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृश्चिक राशि – कुटुंब का पालन कर्ता. घर में हर मनचाही वस्तु का क्रय. पारिवारिक कलह. पेट की तकलीफ से परेशान. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
धनु राशि – संतान की शिक्षा संबंधी खर्च में वृद्धि का समाचार प्राप्त होने से तनाव. बजट का असंतुलन तनाव देगा. आलस्य हावी रहेगा. राहु से राहत के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
मकर राशि – पारिवारिक व्यवसाय में लाभ. नवीन वाहन सुख. दाम्पत्य जीवन में तनाव. शांति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें.
कुंभ राशि – मनोबल काफी अच्छा रहेगा. काम में अच्छी सफलता मिलेगी. आतुरता के कारण शारीरिक कष्ट की संभावना. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड या तांबा दान करें.
मीन राशि – रूका हुआ भुगतान प्राप्त होगा. आय के नए साधनों की योजना बनेगी. आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें. राहु कृत दोषों की शांति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.
पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.