नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. दोनों परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु होंगी. वहीं 21 मार्च को 10वीं का तो 5 अप्रैल को 12वीं की परीक्षा खत्म होगी.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू जाएंगे. CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है.
बता दें कि 2022 में परीक्षा दो भागों में आयोजित की गई थी. लेकिन बोर्ड इस बार एक ही परीक्षा आयोजित करेगा. पहले ये घोषणा की गई थी कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र (2022-23) के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2023 में आयोजित की जाएंगी. साथ ही, परीक्षाएं अब 100 प्रतिशत सिलेबस पर होंगी, जैसे कि कोरोना से पहले के सेशन में की जाती थीं.
डेटशीट 12वीं-
डेटशीट 10वीं-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक