हर कोई अपनी उम्र की मस्ती और पहले प्यार को याद करता है, वह कभी नहीं भुलाया जा सकता है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan के साथ भी हुआ है. केबीसी के सेट पर उन्होंने अपनी जवानी के दिनों में बिताए हुए समय को याद किया, उन्होंने अपने ब्रेकअप को याद कर कुछ बातें कंटेस्टेंट के साश शेयर किया है.

केबीसी में Amitabh Bachchan अधिकाश कंटेस्टेंट से काफी बातें करते है. एक एपिसोड में उन्होंने बातों ही बातों में उन्होंने यंग कंटेस्टेंट से पूछा कि क्या उनकी कोई ‘खास महिला मित्र’ हैं या नहीं. इस पर कंटेस्टेंट ने झट से बोला उनकी गर्लफ्रेंड थी, लेकिन कुछ समय पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ है. कंटेस्टेंट की बात सुनते ही Amitabh Bachchan बोले वो इस ब्रेकअप के दर्द से खुद को रिलेट कर पा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अपना एक खास हिस्सा सुनाया. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

Amitabh Bachchan ने केबीसी के मंच पर अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘आपको अब आगे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो समझते हैं कि ब्रेकअप का दर्द कितना बुरा और भयंकर होता है. अब तो हमारी शादी हो गई है, लेकिन जवानी के दिनों में मैंने भी ब्रेकअप सहा है और मैं समझता हूं कि उसका दर्द कैसा होता है.’ बिग बी ये बात सुन सभी सेट पर सोच में पड़ गए. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

यह सभी जानते हैं कि सदी के इस महानायक को उस समय की हर एक्ट्रेस पसंद करती थी. उनके साथ काम करना चाहती थी लेकिन रेखा और Amitabh Bachchan की जोड़ी की बात ही कुछ और थी. उनके अफेयर की कहानी हर किसी को पता है शायद अमिताभ बच्चन भी अपने उसी समय को याद करे होंगे.