मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायत करने पर महिलाओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक के समर्थक अवैध शराब बेच रहे है। इधर एक मिठाई दुकान संचालक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शराब माफियाओं की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी
मुरैना में शराब माफियाओं के करतूत की शिकायत करने पर महिलाओं को धमकी दी जा रही है। शराब माफिया शिकायत करने वाली महिलाओं को जान से मारने की धमकी दे रही है। इसे लेकर महिलाओं ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। साथ ही माफियाओं पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं का आरोप है कि बीजेपी विधायक कमलेश जाटव के समर्थक अवैध शराब बेच रहे है।
बता दें कि विगत दिनों महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री को लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत की थी। महिलाओं ने घेराव कर ज्ञापन सौंपा था। शिकायत के बाद शराब माफिया महिलाओं को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि जिले में प्रशासन नहीं, बल्कि माफियाओं को थाने दे दिए गए है। जिस प्रकार थानों का आबंटन है, वो तय कर लेते है कि किस थाने में कौन माफिया बैठेगा और किसके इशारे पर काम करेगा। मुरैना की राजनीति में ऐसा कभी नहीं हुआ, जो इस काल खंड में हो रहा है। बीजेपी नेता के संरक्षण में माफिया पनप रहे है। माफियाराज को खत्म करने से पहले माफिया का सरंक्षणदाता कौन है, उसको पहले खत्म करना पड़ेगा।
इस मामले में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शिवराज सरकार के राज में माफिया पनप नहीं सकते, मीडिया के माध्यम से ये मामला सामने आया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है बीजेपी का कोई भी नेता इस तरह से अवैध कामों में लिप्त नहीं हो सकता। क्यों कि हमारे यहां पूरी पारदर्शिता से कार्य होते है। अगर कहीं कोई शिकायत की पुष्टि होती है, तो वरिष्ठ नेतृत्व सख्त कार्रवाई करने से नहीं चूकती है।
मामूली विवाद पर हंगामा
मुरैना में एक मिठाई दुकान पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने दुकानदार की लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई कर दी। इस वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बदमाश किस तरह से दुकानदार को पीट रहे है। जबकि वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।
मामला सबलगढ़ थाना इलाके का है। जहां अस्पताल की बगल में मिठाई दुकान पर कुछ बदमाशों पहुंचे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तरफ से दुकान पर मामला दर्ज किया है। वहीं दुकानदार पुलिस के चक्कर लगा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक