रायपुर. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा है. संजीव झा ने कहा, आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. वहीं आरोप लगाते हुए संजीव झा ने कहा कि, प्रदेश में लड़कियां गायब हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी की लूट की साठगांठ आपने-सामने दिख रही है.
आगे उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हम लोगों के बीच जाकर कांग्रेस और बीजेपी के लूट और भ्रष्टाचार के बारे आम जनता को बताएंगे. हम रोजगार, विकास, महिला सुरक्षा, सेना की मौत पर एक करोड़ मिले, बिजली, स्कूल इसके लिए वोट मांग रहे थे. पंजाब में हमारी सरकार में 22 हजार लोगों को रोजगार मिला है.
संजीव झा ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ में पूरा फोकस रहेगा. प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा और मूल निवासी, आदिवासी, अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसको लेकर चुनाव लडेंगे. आरक्षण को लेकर समीक्षा करनी चाहिए. मुख्य धारा से वंचित चीजों को लाना चाहिए. इस पर बैठकर समीक्षा करेंगे. आरक्षण देना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक