कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने किराए के मकान में नकली नोट छापने वाले गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लेते हुए उनसे 500 के 12 नोट और 100 के 11 नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने नकली नोट छापने में उपयोग किए जाने वाले कंप्यूटर, स्कैनर प्रिंटर और बॉन्ड पेपर को भी जप्त किया है।
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि एसएसपी अमित सांघी को मुखबीर के जरिए गुप्त सूचना मिली थी कि माधौगंज थाना कृष्णा कॉलोनी में एक कमरे के अंदर नकली नोट छापे जा रहे हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर दबिश दी तो वहां दो युवक 100 और 500 के नकली नोट छापने के बाद कटिंग करते हुए मिले। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बंटी कुशवाह निवासी थाटीपुर और मनोज कुशवाहा निवासी पुरानी छावनी बताया।
यूट्यूब से सीखकर छाप रहे थे नकली छोट
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने यूट्यूब में नकली नोट छापने के वीडियो देखे। उनके उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद हाई क्वालिटी के कलर प्रिंटर, मशीन व अन्य उपकरण खरीदे। जिसके बाद उन्होंने ₹100 और ₹500 के नकली नोट छापने शुरू किए।
सब्जी मंडी और शराब दुकानों में चलाते थे नोट
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 500 के नकली नोट को वो सब्जी मंडी और शराब की दुकानों पर चलाते थे। वहीं चाय सिगरेट की गुमटियों पर 100 रुपये के नोट चलाया करते थे, जिससे किसी को शक ना हो। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक