संदीप, बिलासपुर। आखिरकार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपना घोषणा पत्र को नोटरी कराकर बिलासपुर हाईकोर्ट में जमा करा दिया. इस घोषणा-शपथ-पत्र को जोगी केी पार्टी के इसी महीने के आखिरी में शुरु होने वाले जन-जन जोगी अभियान के साथ सार्वजनिक करेंगे. जोगी का दावा है कि उनकी पार्टी पहली पार्टी है जो अपनी घोषणाएँ शपथपत्र में दाखिल करेगी.
अजीत जोगी ने इसके बाद बिलासपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस की. जोगी ने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो बिलासपुर में सीवरेज परियोजना बंद करा देंगे. गौरतलब है कि इस योजना के चक्कर में बिलासपुर सालों से धूल फांक रहा है. लोग इसे मज़ाक में खुदाईपुर कहने लगे हैं.