कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.Com) की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। दरअसल, ग्वालियर में सड़क निर्माण मामले में प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद निगमायुक्त ने जांच के आदेश दिए है। साथ ही निगम सीमा क्षेत्र में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा सड़क बनाये जाने की चर्चा पर भी संदेह जताया है।

आपको बता दें कि शहर में एक ऐसी अजीबोगरीब सड़क का निर्माण किया गया है, जो बनने के महज 2 दिन बाद ही हाथ से रगड़ने पर उखड़ रही है। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यह सड़क शहर के वार्ड क्रमांक 66 में शिवपुरी लिंक रोड से पिपरौली तक बनाई गई है।

दो इंस्पेक्टर को रिटायर्ड DSP से रिश्वत लेना पड़ा महंगाः लोकायुक्त पुलिस ने घूस की दूसरी किस्त लेते ऑफिस से रंगे हाथों किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क का निर्माण किसके द्वारा कराया गया है यह बात अधिकारी भी नहीं बता पा रहे है। यही वजह है कि उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक कर दी है। उन्होंने घटिया निर्माण पर ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने मौके पर पहुंच भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क का मौका मुआयना और स्थानीय लोगों से चर्चा की थी। ऐसे में यह पूरा मामला अब नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल के संज्ञान में भी पहुंचा है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: जिला पंचायत का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, ग्राम पंचायत के इस काम के लिए मांगी थी घूस

हालांकि उन्होंने इस सड़क को नगर निगम के द्वारा बनाए जाने से इनकार किया है। लेकिन इस बात का आश्वासन जरूर दिया है कि सड़क निगम क्षेत्र में बनी है, ऐसे में जल्द वह इस पूरे मामले की जांच कराकर तह तक पहुंचेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus