weather update : रायपुर. राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से धूप खिलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली है, लेकिन नए साल में एक बार फिर सर्दी अपना तेवर दिखाएगा. तापमान में भारी गिरावट होगी और जनवरी के पहले हफ्ते में लगातार कई दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ में पारा 7 डिग्री पहुंच गया है. यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम तापमान जशपुर में 7 डिग्री दर्ज किया गया है. कोरिया और सरगुजा में 8.5, कोरबा में 11, रायगढ़ में 12.4 डिग्री, बिलासपुर में 11.8, मुंगेली में 10.8, बलौदाबाजार में 11.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. राजनांदगांव में 12, दुर्ग में 11.5, महासमुंद में 11 डिग्री, नारायणपुर में 11.4, कांकेर में 11.6, बस्तर में 14, बीजापुर में 16 और दंतेवाड़ा में 15.2 डिग्री पारा पहुंचा है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय घना कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तामपान 8 डिग्री रहेगा. साल के पहले दिन 1 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास रहेगा. इसके बाद 2 से 5 जनवरी के बीच अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास सिमट जाएगा. इस बीच राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

दिल्ली में 4 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय पर चल रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर अब कम हो गया है. एक बार फिर बर्फीली हवाएं राजधानी तक आने लगेंगी. इसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान दिसंबर में दूसरी बार 10 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 10.7 डिग्री रहा. पालम में न्यूनतम तापमान 12.2, गुरुग्राम में 11.7, फरीदाबाद में 10.6, गाजियाबाद में 10.9, जाफरपुर में 11.2, मंगेशपुर में 10.1, नजफगढ़ में 14 डिग्री, नोएडा में 11.4 डिग्री तापमान रहा.