Bank Holidays news : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में आप जनवरी के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, ताकि आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.

जनवरी में बैंकों की कुल 14 दिन की छुट्टियों में 5 छुट्टी रविवार के हैं और 2 दिन शनिवार की छुट्टियां होंगी. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 14 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी.

जनवरी 2023 छुट्टियों की लिस्‍ट
1 जनवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 जनवरी 2023 – मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा.
11 जनवरी 2023 – मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद रहेंगे.
12 जनवरी 2023 – स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 जनवरी 2023 – महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी 2023 – उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वहीं, कनुमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी 2023 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी 2023 – राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 जनवरी 2023 – गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 जनवरी 2023 – महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 जनवरी 2023 – रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 जनवरी 2023 – मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं.

छत्तीसगढ़ में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक
छत्तीसगढ़ में भी जनवरी 2023 में बैंक 8 दिन के लिए बंद रहेंगे. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को छोड़कर शेष सभी छुट्टियां रविवार की है. 14 जनवरी को दूसरे शनिवार और 28 जनवरी को आखिरी शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. कुल मिलाकर 1, 8, 14, 15, 22, 26, 29, 29 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे.