लखनऊ। रविवार से नए साल 2023 का आगाज होने जा रहा है. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके अलावा आज शनिवार को शहर में यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी. शाम 6 बजे से रात 1 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें- पुलिस ने नववर्ष आयोजन को लेकर जारी किए निर्देश, रात 2 बजे तक PRV, पिंक स्कूटी और पिंक पैंथर करेंगी गश्त

जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस ने शॉपिंग मॉल, होटल व क्लबों में होने वाले आयोजनों के कारण डायवर्जन लागू किया है. इस दौरान शहरवासियों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा. कुछ मार्गों पर यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

इसे भी पढ़ें- Road Accident: UP में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 की मौत, दर्जनों से अधिक लोग घायल

सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में दिए निर्देश दिए हैं. सड़क सुरक्षा माह पर सुझाव देने के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला सेवा विस्तार, 31 दिसंबर को हो रहे थे रिटायर