नई दिल्ली। रुड़की सीमा के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली एण्ड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की टीम अस्पताल में पंत के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के बाद जरूरत पड़ने पर दिल्ली एयरलिफ्ट कर प्लास्टिक सर्जरी करने की तैयारी कर रही है.
ऋषभ पंत के कार दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मां सरोज से बातकर स्वास्थ्य की जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सड़क परिवहन और राजमार्ग नितिन गडकरी, क्रिकेटर विराट कोहली सहित बहुत से प्रशंसकों ने ऋषभ पंत के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. इसके अलावा अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने देहरादून स्थित अस्पताल में जाकर पंत का हाल-चाल जाना.
दुर्घटना का शिकार हुए ऋभष पंत को जलती कार से निकालकर उनकी जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को पानीपत डिपो के जीएम ने सम्मानित किया है.
कंडक्टर परमजीत ने बताया कि नरसन के पास अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़ते हुए दूसरी साइड पर आ गई. हमारी गाड़ी के बिल्कुल सामने पलटा खाया और साइड से निकलती हुई आगे चली गई. और रेलिंग से टकराकर कार दोबारा सीधी हो गई. कार के सीधे होने पर पंत गाड़ी से आधे बाहर आ गए थे. वहीं गाड़ी की डिग्गी से आग लगना शुरू हो गई थी. हम बस से उतरे और उनकी गाड़ी की तरफ भागे. मैंने और बस के चालक ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और डिवाइडर पर छाती के बल लेटा दिया.
परमजीत ने बताया कि हमें नहीं पता था कि ये ऋषभ पंत हैं. उन्होंने हमें खुद बताया कि वो ऋषभ पंत हैं, लेकिन उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था इसलिए हम उन्हें पहचान नहीं पाए। मैंने ड्राइवर को बोला की गाड़ी में जाकर देखो कोई और तो नहीं है. लेकिन गाड़ी में कोई नहीं था. उसके बाद मैंने एक सवारी की चद्दर लेकर उन्हें ओढ़ाई. मैने एंबुलेंस को फोन किया और ड्राइवर ने पुलिस को फोन किया. 15 मिनट बाद एंबुलेंस आई और हमने उन्हें उसमें बैठा दिया.
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक