Gorakhpur News. गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के रामपुर रकबा गांव के छावनी टोला में गुरुवार रात अलाव से झोपड़ी में आग लगने से दृष्टि बाधित बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई. बचाने आया पति झुलस गया. झोपड़ी में बंधी भैंस भी जल गई. झुलसे पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रामपुर रकबा गांव के रामअवध पासवान की पत्नी सोमारी देवी (65) को ठंड से बचाने के लिए झोपड़ी में अलाव जलाया गया था. सोमारी देवी रोजाना भैंस के लिए बनाई गई झोपड़ी में सोती थी. पति रामअवध दूसरी ओर सोते हैं. दंपती के दो बेटे हैं, जोकि बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. गुरुवार की रात में सोमारी देवी रोज की तरह झोपड़ी में सो गई. इस बीच अलाव जलता रह गया. रात में भैंस के इधर-उधर होने पर पूंछ या पैर आदि लगने पर अलाव की आग बिखर गई, जिससे झोपड़ी में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें – Cigarette ने ली जान : युवक पी रहा था सिगरेट, चिंगारी से कमरे में लगी आग, दम घुटने से हुई मौत
सोमारी देवी को दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता था, इस वजह से उन्हें पहले कुछ पता नहीं चल सका. जब आग उनके शरीर के पास पहुंच गई, तब उन्होंने शोर मचाया. शोर सुनकर पति रामअवध बाहर से बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक सोमारी जल चुकी थीं. उन्हें बचाने में राम अवध भी झुलस गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक