भोपाल। देशभर में 2023 नए साल (New Year 2023) के स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। वहीं मध्यप्रदेश में न्यू ईयर को लेकर जश्न की तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर एमपी पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। नए साल के जश्न में पब, डिस्को, पार्टी सहित हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे। हुड़दंग करने वालों पर जेल भेजा जाएगा।
राजधानी में ब्रीद एनालाइजर से होगी चेकिंग
शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने खास इंतेजाम किए है। भोपाल पुलिस 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 बजे तक 165 लोकेशन पर विशेष चेकिंग करेगी। इनमें 58 पॉइंट पर रात 11 बजे के बाद ब्रीद एनालाइजर से चेकिंग होगी। 32 पॉइंट थाना पुलिस और 26 पॉइंट ट्रैफिक पुलिस के होंगे।
ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे, जो फिर कोर्ट से ही छुड़ानी पड़ेगी। हुड़दंग करने वालों को लॉकअप भेजा जाएगा। ऐसा पहली बार होगा। ड्यूटी के लिए 38 थाना क्षेत्रों में 1725 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
नए साल में दहलाने की थी तैयारी ?: 500 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने भी नए साल के जश्न को लेकर तीन बिंदुओं पर एडवायजरी की जारी है.
वाहन निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें, जिससे दूसरे वाहन चालकों को परेशान न होना पड़े।
शराब पीकर वाहन न चलाएं, यदि, शराब पी ली है…तो वाहन चलाने की जिम्मेदारी अपने साथी को दें।
वाहन तय रफ्तार में चलाएं, इस दौरान कोई स्टंट या रेसिंग न करें।
2023 के वेलकम से पहले चप्पे चप्पे पुलिस तैनात
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिला प्रशासन ने 30 दिसंबर की रात से ही पुलिस के जवान मुख्य मार्गों पर तैनात कर दिए हैं। जो आने जाने वाले लोगों को चेक कर रहे है। दरअसल, पुराने साल 2022 की विदाई और नव वर्ष 2023 के स्वागत के लिए लोगों ने काफी तैयारियां की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहरभर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर 69 चेकिंग पॉइंट बनाए हैं। इसके साथ ही मोबाइल पेट्रोलिंग भी की जाएगी।
एमपी में नए साल की शुरुआत आंदोलन सेः 70 हजार कर्मचारी बढ़ाएंगे सरकार की टेंशन, 6 जनवरी से प्रदर्शन
जिसमें सभी थानों और पुलिस लाईन का बल मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था करेगा। साथ ही शहर भर में स्मार्ट सिटी और पुलिस द्वारा लगाए सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी पुलिस कंट्रोल रूम और स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जाएगी। ताकि शराब पीकर उपद्रवी उपद्रव ना कर सकें और शहरवासी अच्छे से नव वर्ष का स्वागत कर सके। खासकर पब, डिस्को, पार्टी पर खास निगरानी रखी जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक