रायपुर रेंज के जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमंद और बलौदाबाजार में आरिफ एच शेख पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर के मार्गदर्शन में 30.12.22 की रात को ‘‘ऑपरेशन गरूड़‘‘ चलाया गया. जिसमें जिले के ज्यादा से ज्यादा बल को लगाकर एक अभियान के तहत स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा और अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया था. इस अभियान के तहत रायपुर रेंज पुलिस द्वारा कुल 521 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें 128 स्थायी वारंट, 224 गिरफ्तारी वारंट की तामिली की गई और आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ/सट्टा एक्ट समेत प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 169 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई. इस अभियान के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इस अभियान के तहत जिला महासमुंद में कुल 137 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 50 स्थायी वारंट, 58 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया तथा जुआ एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9,440/- रुपये जब्त किया गया. इसी तरह टाटा एस वाहन में परिवहन कर लाई जा रहीं मध्य-प्रदेश में निर्मित 135 लीटर (कीमत 2,00,000/- रुपये) सहित कुल 195 लीटर अवैध शराब कीमती 2.12 लाख रुपये जब्त कर कुल 11 प्रकरणों में 12 व्यक्तियों को एवं प्रतिबंधक धाराओं के तहत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

जिला गरियाबंद में कुल 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 20 स्थायी वारंट, 30 गिरफ्तारी वारंट तामिल और आपराधिक प्रकरण में फरार 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया साथ ही 3 लीटर अवैध शराब जब्त कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह जिला धमतरी में कुल 177 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 11 स्थायी वारंट, 40 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया और जुआ एक्ट के तहत कुल 09 प्रकरण में 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 6,700/- रुपये जब्त और कुल 20 लीटर अवैध शराब कीमती 12,000/- रुपये जब्त कर कुल 06 प्रकरणों में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 135 कार्रवाई कर 101 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

इसी तरह जिला बलौदाबाजार में कुल 155 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 47 स्थायी वारंट, 96 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया और आपराधिक प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 59.160 लीटर अवैध शराब कीमती 1,25,000/- रुपये जब्त कर कुल 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिले में प्रतिबंधक धाराओं के तहत कुल 33 कार्रवाई कर 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ऑपरेशन गरूड़ के सफलता पूर्वक संचालन के लिये जिला धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षकों सहित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी गई साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाने के लिए बताया गया.

इधर मुंगेली SP ने गिनाई 2022 की उपलब्धियां

रोहित कश्यप, मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को नए साल 2023 में दुरुस्त करने और बेहतर कार्य करने की बात कहते हुए जिले वासियो को नव वर्ष की बधाई दी है।वही इस नववर्ष के जश्न और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नव वर्ष की मध्य रात्रि को होने वाले जश्न पर भी खास तौर पर पुलिस निगरानी रखेगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने जिले और शहर में पुलिस बल तैनात किए हैं। असामाजिक तत्वों, हुड़दंग करने वालों पर कार्यवाही करने पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं। कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जिलेवासियों से अपील किया हैं कि सभी नववर्ष धैर्य, उत्साह, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए, सभी यातायात नियमों का पालन करें, बाईक चलाने वाले और पीछे बैठने वाले भी हेलमेट पहने, कार चलाने वाले सीट बेल्ट लगाए, और शराब पीकर कोई वाहन न चलाये।

प्रेसवार्ता में साल भर की उपलब्धियों को बताया

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा वर्ष 2022 में दर्ज आपराधिक आंकड़े एवं पुलिस की उपलब्धियों के संबंध में आयोजित की गई प्रेसवार्ता।पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा जिले के पत्रकारों के समक्ष पुलिस कंट्रोल रूम में प्रस्तुत किये गये वार्षिक आंकड़े ।

जिले में कुल दर्ज प्रकरण 1312, लंबित अपराधों का प्रतिशत 5.60

वर्ष 2022 में गुम बालक दस्तयाबी शतप्रतिशत रही। वर्ष 2022 में कुल गुम बालक/बालिका दस्‍तयाबी की संख्‍या 86 है, जिसमें वर्ष 2012- 01, 2016-01, 2017-1, 2018-02, 2019-06, 2020-05, 2021-16, 2022 के 54 गुम नाबालिग शामिल हैं।जिले में वर्ष 2022 में की गई कुल 3201 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 7375 लघु अधिनियम की कार्यवाही की गई। भादवि के कुल 1312 प्रकरणों में की गई कार्यवाही। जिले में वर्ष 2022 में हत्या के 19 प्रकरणों में 18 प्रकरणों का किया निराकरण, जिसमें 31 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 94.73 प्रतिशत सफलता प्राप्त की।

वर्ष में लूट के 03 प्रकरणों में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर समस्त 03 प्रकरणों का निराकरण कर शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई। जिसमें 136000/- रूपये के विरूद्ध 135600/- रूपये मशरूका की गई बरामद। चोरी के 76 प्रकरणों में 26 प्रकरणों का निराकरण कर 71 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 34.21 प्रतिशत सफलता प्राप्त कर 1266100/- रूपये मशरूका की गई बरामद। नकबजनी के 54 प्रकरणों में 17 प्रकरणों को निराकरण कर 33 आरोपियों को गिरफ्तार। 31.48 प्रतिशत सफलता के साथ 6156225/- रूपये की मशरूका की गई बरामद।

धोखाघड़ी के 30 प्रकरणों में 14 प्रकरणों का निराकरण कर 46.66 प्रतिशत सफलता के साथ 32 आरोपियों को किया गिरफ्तार।नशे के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही। शराब के 1077 प्रकरणों में 1106 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2120.90 लीटर अवैध शराब की गई जप्त। गांजा के 18 प्रकरणों को 23 आरोपियों को गिरफतार कर 161.783 किग्रा गांजा किया गया जप्त। नशीली दवाईयों के 01 प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 67 नग रेक्सोजेसिक एम्पुल एवं 42 नग एविल वायल टेबलेट किया गया जप्त।

अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई

अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जुआ के 237 प्रकरणों में 964 आरोपियों को गिरफ्तार कर 444124/- रूपये किया गया जप्त। सट्टा के 403 प्रकरणों में 399 आरोपियों को गिरफ्तार कर 206255/- रूपये किया गया जप्त। महिला संबंधी अपराधों में दुष्कर्म के 56 प्रकरणों में 53 प्रकरणों का निराकरण कर 58 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार कर 94.6 प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई। शीलभंग के 32 प्रकरणों में 31 प्रकरणों का निराकरण कर 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर 96.8 प्रतिशत सफलता प्राप्त की एवं यौन उत्पीड़न के 03 प्रकरणों में 02 प्रकरणों का निराकरण कर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 66.6 प्रतिशत सफलता की गई अर्जित।

समन और तामिल

गत वर्ष में कुल 8608 समन किये गये तामिल, तामिली का प्रतिशत 90.46 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार 80.62 प्रतिशत जमानती वारंट तामिली के साथ 3690 जमानती वारंट किया गया तामिल। 982 गिरफ्तारी वारंट तामिल कर 45.95 प्रतिशत किया गया तामिल। 64 स्थाई वारंट भी तामिल किया गया, तामिली का प्रतिशत 9.75 प्रतिशत रहा। परिवार परामर्श केन्द्र में प्राप्त 246 शिकायतों में 187 प्रकरणों का किया गया निराकरण। निराकरण का प्रतिशत 76 प्रतिशत रहा।

अभिव्यक्ति एप्प और यातायात प्रकरण में इस तरह कार्रवाई

अभिव्यक्ति एप के 35 में से 34 प्रकरणों का भी किया गया निराकरण। यातायात व्यवस्था हेतु वर्ष में 6614 प्रकरणों में की एम व्‍ही एक्‍ट के तहत कार्यवाही, समन शुल्क के रूप में 2135600/- रू वसूला गया।
जिले में सड़क दुर्घटना 267 घटित प्रकरणों का IRAD App में शतप्रतिशत की गई एंट्री।पीड़ित क्षतिपूर्ति एवं राहत राशि हेतु शत प्रतिशत प्रकरण प्रेषित किये गये।

एसपी ने कहा 2023 में पुलिस की यह रहेगी प्राथमिकता

एसपी चंदमोहन सिंह ने वर्ष 2023 में मुंगेली पुलिस की प्राथमिकता पर भी प्रकाश डाला , जिसमें बेसिक पुलिसिंग, अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण, महिला संबंधी अपराधों में रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही, चिटफंड के प्रकरणों में कार्यवाही, सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं यातायात व्यवस्था में सुधार, गुम इंसान की दस्तायाबी के लिये प्रयास को दी जायेगी प्राथमिकता