ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की है कि जेस्चर-बेस्ड नेविगेशन जनवरी 2023 में ट्विटर पर आ रहा है. नया ट्विटर नेविगेशन सिस्टम यूजर्स को रिकॉमेंडेड ट्वीट्स, ट्रेंड्स और टॉपिक्स पर ले जाने के लिए साइड स्वाइप करने की अनुमति देगा. फिलहाल एलन मस्क ने किसी सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है जब नया नेविगेशन सिस्टम लाइव होगा, बस इतना ही बताया है कि ये जनवरी में लॉन्च किया जाएगा.
इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़ी आसानी से फॉलो ट्वीट, रिकॉमेंडेड और अन्य टॉपिक के कंटेंट को देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि ट्विटर के AI में कई चेंजिंग किए जा रहे हैं. इसके बाद ट्विटर में रिकॉमेंडेड, फॉलो ट्वीट और अन्य कंटेंट को देखना बड़ा मजा आएगा.
जानिए मस्क ने क्या दी जानकारी
यहां पर ट्वीट के जरिए एलन मस्क ने नए नेविगेशन फीचर की जानकारी दी है जिसके ट्वीट में लिखा कि,
“नया ट्विटर नेविगेशन जनवरी में आ रहा है जो स्वाइप करते हुए रिकमेंडेड और फॉलो किए गए ट्वीट, ट्रेंड, टॉपिक्स, आदि के बीच स्विच करने की अनुमति देता है. तब तक स्विच करने के लिए होम स्क्रीन के ऊपरी दाईं तरफ स्टार आइकन पर टैप करें.”
यहां पर यह नया फीचर आपको क्रोनोलॉजिकल टाइमलाइन के बीच स्वैप करने की इजाजत देता है, जो लेटेस्ट ट्वीट दिखाता है. इसके अलावा होम टाइमलाइन भी जो स्टार आइकन पर टैप करने पर रिकमेंडेड ट्वीट दिखाता है. इसके अलावा आगे और पीछे स्विच करना अच्छा है. जैसा कि हम ट्विटर AI में सुधार करते हैं, रिकमेंडेड ट्वीट, लिस्ट और टॉपिक शानदार हो जाएंगे.”लिस्ट के बीच स्वाइप करने के बारे में क्या? मौजूदा समय में मोबाइल ऐप पर यह सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है.
Twitter View Count फीचर
एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से कई कदम उठाए हैं. मस्क यूजर्स के साथ लगातार जुड़े रहते हैं. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को बेहतर करने के लिए मस्क यूजर्स से सलाह लेते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि ट्विटर पर जल्द व्यू काउंट फीचर रिलीज किया जाएगा. यूजर्स चाहें तो इसे चालू या बंद भी कर सकते हैं. इससे यूजर्स को पता चलता है कि उनके ट्वीट को कितनी बार देखा गया.