नितिन नामदेव, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित पुलिस नव वर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 नए थानों का वर्चुअल लोकार्पण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही जवान शामिल हुए. इस दौरान पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीधा संवाद किया.
पुलिसकर्मियों ने सीएम को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था, अपराधों के नियंत्रण के साथ-साथ कोरोना काल मे मानवता की सेवा करने में हमारे जवानों ने देश में उदाहरण प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान मुख्यसचिव को अंदरूनी इलाकों में कैंप लगाकर राशनकार्ड, आधार कार्ड, वनाधिकार पत्र बनवाने के निर्देश दिए.
जवानों ने आदिवासियों और वनवासियों का विश्वास जीता
मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर इलाके में नक्सली अब छोटे से क्षेत्र में सिमट कर रह गए हैं. हमारे जवानों ने आदिवासियों और वनवासियों का विश्वास जीतने में सफलता पाई है. पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साहस, समर्पण और बहादुरी से बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क, पल-पुलिया निर्माण संभव हो सका है. अंदरूनी इलाकों में लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है. लोग पुलिस कैंम्प खोलने की मांग करने लगे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक