रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार से फिल्मी स्टाइल में लूट का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की कार के आगे अपने वाहन को अड़ा दिया। जिससे व्यवसायी की कार पलट गई। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और आंखों में मिर्ची डालकर कार में रखे करीब 25 लाख रुपये से अधिक सोने और चांदी के आभूषण चुराकर भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की सजगता और पुलिस की सक्रियता से एक बदमाश पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से कुछ आभूषण भी बरामद किया है। बाकी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार रतलाम के सराफा कारोबारी चंद्रप्रकाश पिता हिरालाल कटारिया उम्र 55 साल रविवार की शाम अपने लड़के के साथ राजगढ़ बाजार में सोने-चांदी का व्यापार कर अपनी कार से रतलाम जा रहे थे। तभी बदनावर सरदारपुर रोड बोदली टोल प्लाजा के आगे रामसागर जौलाना के पास सामने से तूफान गाड़ी के चालक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे की कार पलटी खा गई। थोडी देर में वहां दो बाइक पर 3 से 4 अज्ञात बदमाश आये और चंद्रप्रकाश व उसके लड़के अभिषेक की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया। इसके साथ ही मारपीट की, जिससे दोनों के सिर हाथों में चोटें आई है।

MP NEWS: सुने मकान से डेढ़ लाख नगदी और लाखों के आभूषण की चोरी, इधर युवक से मारपीट कर मोबाइल छीनकर भागे लुटेरे

बदमाशों ने कार में रखे तीन अलग-अलग झोलों से सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत 25,00000 रुपये लूटकर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश कुएं में गिर गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में गिरे बदमाश को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी रामसिंह मेडा और टीआई प्रदीप खन्ना दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल फैलाया, लेकिन आरोपी भागने मे सफल रहे।

पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार: दुष्कर्म के आरोपी को जिला अस्पताल में कराया गया था भर्ती, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

टीआई प्रदीप खन्ना ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा गया है। उसके पास से 23 जोड़ झुमकी, 12 नग अंगूठी, 23 नग झुमकी, 64 नग पैंडल, एक नग हार, एक नग मंगलसूत्र, 2 नग बड़े पैडल, एक छोटा पैडल, 6 जोड़ टॉप्स, 8 नग बड़ा पैडल, 59 नग छोटा पैडल, पाटली 9 जोड(18 नग), झुमकी 4 जोड़, एक नग बाजूबंद, एक नग लटकन, तीन जोड़ टॉप्स, बरामत किया है। ये सभी आभूषण सोने के है। फिलहाल पुलिस ने धारा 394 के तहत मामला पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus