स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भरोसा है कि अपनी अतिरिक्त तेजी और सटीकता के कारण युवा तेज गेंदबाज लांस मौरिस जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं. मौरिस को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए टीम में चुना गया है तथा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.
ग्रीन, स्टार्क की भूमिका निभाने के लिए तैयार
सिडनी का विकेट परंपरागत रूप से स्पिनरों को मदद पहुंचाता है लेकिन बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए मौरिस के लिए मौका बन सकता है. हेजलवुड का मानना है कि मौरिस यह भूमिका निभाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति है. हेजलवुड ने कहा,‘‘मौरिस के पास वह अतिरिक्त तेजी है जिसकी हमें मिशेल स्टार्क के अनुपस्थित में कमी खलती. उसकी सटीकता भी शानदार है और उसको मौका मिल सकता है.
भारत में टेस्ट खेलना शुरू से सपना रहा है : एगर
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर का भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू से ही सपना रहा है और वह फरवरी में होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में उपमहाद्वीप की स्पिनरों के अनुकूल विकेटों पर गेंदबाजी करने की संभावना से ही रोमांचित हैं. ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करना है. जहां वह 4 टेस्ट और 3 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. एगर ने कहा कि भारत में खेलना उनका शुरू से सपना रहा है. उन्होंने कहा कि, मुझे वहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को देखने में आनंद आता था और मैं शुरू से ही भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखता रहा हूं. मैं निश्चित तौर पर इस दौरे पर जाना चाहूंगा, लेकिन देखते हैं कि आगे क्या होता है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन पर ध्यान : रेनशॉ
ऑस्ट्रेलिया टीम में करीब 5 वर्ष बाद वापसी से खुश टेस्ट क्रिकेटर मैट रेनशॉ ने कहा कि बुधवार से सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अगर उन्हें चुना जाता है तो वह दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. इस बाएं हाथ के 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 11 टेस्ट खेले है जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 184 रहा हैं. रेनशॉ ने सोमवार को कहा कि मैं सिर्फ सिडनी टेस्ट के बारे में सोच रहा हूं. कुछ विदेशी दौरे से पहले घरेलू टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह बनाना अच्छा है. वह फिलहाल फरवरी की शुरुआत में भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनका ध्यान यह अगले मुकाबले पर है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक