Vivo Y35m को कंपनी के लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.

Vivo Y35m Price

Vivo वाई35एम 5G स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 1399 युआन (करीब 16,700 रुपए) है. वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,599 युआन (करीब 19,100 रुपए) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,699 युआन (करीब 20,300 रुपए) में लॉन्च किया गया है. Read More – थक जाओगे मूनगा के गुणों की विशेषता गिनते-गिनते, हर छत्तीसगढ़ी के दिल में बसता है इसके व्यंजनों का स्वाद …

Vivo Y35m Specifications

6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले
MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर
8GB रैम और 128GB तक इंटरनल
5000 एमएएच बैटरी
डुअल रियर कैमरा सेटअप

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें, तो Vivo Y35m 5G स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 20:9 एक्सपेक्ट रेश्यो मिल जाता है. डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन देखने को मिलता है. फोन के प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर लगाया गया है. स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ मिलता है. रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी इसमें मिलता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Vivo Y35m Batterry And Connectivity

इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.