ऐपल कंपनी स्मार्टफोन की दुनिया में काफी पॉपुलर है. ऐपल के फोन हाथ में होना स्टेटस सिंबल भी बनता जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से भी इसका कोई तोड़ नहीं है. लोग I-Phone कंपनी पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हाल फिलहाल में मार्केट में इसके नकली वर्जन भी सामने आए हैं. लोग महंगे फोन खरीदते हैं सुविधा के लिए लेकिन अगर वह नकली निकल जाए तो यह कितना गलत होगा.
दरअसल, I-Phone के नकली मॉडल्स मार्केट में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं और लोग इन्हें पहचान नहीं पाते और उन्हें चपत लग जाती है. भारत में आईफोन खरीदने वाले ग्राहकों के साथ ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपको बेहद आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जो नकली I-Phone की पहचान करने के काम आएंगी. Read More – थक जाओगे मूनगा के गुणों की विशेषता गिनते-गिनते, हर छत्तीसगढ़ी के दिल में बसता है इसके व्यंजनों का स्वाद …
सीरियल नंबर करें वेरिफाई
सीरियल नंबर https://checkcoverage.apple.com पर भी वेरिफाई किया जा सकता है. Apple की वारंटी स्टेटस वेबसाइट में iPhone के सीरियल नंबर को दर्ज करने से मॉडल, वारंटी अवधि, सपोर्ट स्टेटस और फोन के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
IMEI नंबर चेक करें
सभी iPhone मॉडल में IMEI नंबर दिया होगा. तो, यह पता लगाने का सबसे आसान तरीका है कि आपका iPhone असली है या नकली. फोन का IMEI नंबर खोजने के लिए सबसे पहले Settings में जाएं, फिर General पर क्लिक करें, इसके बाद अबाउट ऑप्शन पर टैप करें और IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. अगर यहां कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone मॉडल नकली है.
ऑपरेटिंग सिस्टम
iPhones, iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्रॉयड के मुकाबले काफी अलग है. ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक करके भी आप नकली और असली I-Phone की पहचान कर सकते हैं. कई बार फ्रेम और बॉडी तो आईफोन होती है लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम अलग ही होता है जो कि ना एंड्रॉयड होता और ना ही आईओएस. iOS में Safari, Health, iMovie जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल आते हैं. Read More – मां बनने वाली हैं Tanvi Thakkar, नए साल की बधाई के साथ दी खुशखबरी …
फोन की फिजिकल करें चेंकिंग
iPhone के रियर में Apple लोगो को चेक करें. सभी iPhone अपने रियर में Apple लोगो दिखता है. एक सर्टिफाइड Apple लोगो को उठा हुआ या बनावट वाला महसूस नहीं होना चाहिए. अगर लोगो पर अपनी उंगली रगड़ने से I-Phone के रियर में रगड़ने से अलग लगता है तो फोन गलत है.
फोटोग्राफी
I-Phone की फोटोग्राफी किसी अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर है और इसकी फोटोग्राफी में ऐसे फीचर्स ऑफ रखिए जाते हैं जिनकी बदौलत फोटो क्वालिटी इन हंस होती है और पिक्चर क्रिस्टल क्लियर रहती है, हालांकि नकली आईफोन घटिया क्वालिटी में फोटो खींचता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक