रायपुर. कांग्रेस ने मंगलवार को जन अधिकार रैली का आयोजन किया. रैली की शुरुआत से पहले साइंस कॉलेज मैदान में नेताओं ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री रविंद्र चौबे और मंत्री कवासी लखमा ने राजभवन में अटकी आदिवासी आरक्षण की फाइल को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही जमकर निशाना साधा.

मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है. भाजपा की प्रेस विज्ञप्ति को राजभवन की विज्ञप्ति बना दी जाती है. राजभवन का संचालन क्या भाजपा कार्यालय से होगा ? मंत्री ने कहा कि यह मांगने की रैली नहीं, अधिकार की रैली है. छत्तीसगढ़ में अभी 71 विधायक वाली सरकार 2023 में 75 वाली सरकार होगी. ये लड़ाई की शुरुआत है. अंजाम जो भी हो देखा जाएगा.

राज्यपाल के पद का दुरुपयोग- कवासी लखमा

वहीं मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में 15 साल वाली रमन सरकार की दुकान बंद की. अब दिल्ली में मोदी सरकार की दुकान बंद करनी है. लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के पद का दुरुपयोग हो रहा है. भाजपा ने राजभवन को अखाड़े का मैदान बना दिया है. लखमा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रही हैं. जनता सब देख रही है. छत्तीसगढ़ में 90 सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, दिल्ली में भी सरकार बनाएंगे.