Ind vs SL T20: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए कमर कस चुकी हैं. हालांकि, टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे. ऐसे में भारत की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. जो पांड्या के लिए एक नई चुनौती से कम नहीं है.
बता दें कि, इस टी20 सीरीज से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में इस सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ही कमान संभालते नजर आएंगे. पंड्या के ऊपर कप्तानी का बड़ा दारोमदार रहने वाला है.
भारतीय टीम नए साल पर अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेलेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस 6.30 पर होगा. फैन्स इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी होटस्टार पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक