दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली तहसील कार्यालय में आज जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान एक विकलांग पिता ने अपनी 13 वर्षीय लापता बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई है। इधर लोगों ने जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त न होने की समस्या सुनाई। कलेक्टर रिजु बाफना ने लोगों की समस्याओं को सुना और हर संभव हल निकालने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
लापता बच्ची को ढूंढने कलेक्टर से मदद की गुहार
विकलांग दंपति अपनी 13 वर्षीय लापता हुई बच्ची को ढूंढने के लिए कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। दरअसल, सुआताला थाना अंतर्गत चावरपाठा गांव निवासी रेवाशंकर पाली के बेटी 13 दिसंबर 2022 से लापता है। जिसे ढूंढने के लिए उन्होंने पुलिस थाने से लेकर कई दरवाजे खटखटाये लेकिन इस विकलांग पिता को अपनी खोई हुई बच्चा का कोई पता नहीं लग सका। इनका कहना है कि पुलिस भी अब साथ नहीं दे रही है, जिससे परेशान होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे और कलेक्टर रिजु बाफना को अपना सहारा मानकर उनके सामने गुहार लगाई।
कलेक्टर रिजु बाफना ने इस विकलांग दंपति की पीड़ा सुनते हुए तत्काल एसपी से बात की और भरोसा दिलाया की जल्द बच्ची को ढूंढ लिया जाएगा। मासूम को सही सलामत घर पहुंचाने में प्रशासन पूरी मदद करेगा। कलेक्टर के इस आश्वासन से विकलांग पिता रेवाशंकर पाली की आंखों में खुशी की चमक देखने को मिली। फिलहाल एक पिता जो अपने पैरों से नहीं चल सकता उसकी आंखों में असली खुशी की चमक तो अपनी बच्ची के मिलने पर ही दिख सकेगी।
अपनी जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड दुरुस्त करवाने पहुंचे लोग
कलेक्टर जनसुनवाई में अधिकतर लोग राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए। वहीं कलेक्टर रिजु बाफना ने राजस्व विभाग को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सालों से परेशान लोगों की समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने पटवारियों को भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करें।
वहीं इस जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने कहा कि उनकी जमीन की बही तो है, लेकिन उनकी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं दिख रहा है। रिकॉर्ड ऑनलाइन कराने के लिए यह लोग सालों से राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन इनकी समस्या का हल नहीं निकला। जिससे परेशान होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या सुनाई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक