गाजियाबाद. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज दिल्ली बॉर्डर से यूपी के गाजियाबाद के लोनी में दाखिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी को योद्धा बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि अडाणी और अंबानी ने देश के बड़े-बड़े नेता खरीद लिए, लेकिन वे कभी मेरे भाई को नहीं खरीद पाए, न ही कभी वे खरीद पाएंगे.
कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की ओर इशारा करके कहा कि मेरे बड़े भाई मुझे तुम पर सबसे ज्यादा गर्व है. वे योद्धा हैं, किसी से डरते नहीं हैं. प्रियंका ने कहा, सरकार ने पूरी सत्ता का जोर लगाया गया. सरकार ने हजार करोड़ रुपए इनकी छवि खराब करने के लिए खर्च किए. लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे. प्रियंका ने कहा, राहुल के खिलाफ एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन ये डरे नहीं. ये योद्धा हैं. अडाणी और अंबानी जी ने देश के बड़े बड़े नेता खरीद लिए. देश के सारे पीएसयू खरीद लिए, देश की मीडिया खरीद ली, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए, न खरीद पाएंगे.
इसे भी पढ़ें – भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी का स्वागत करेंगे RLD के नेता और कार्यकर्ता
प्रियंका गांधी ने कहा कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती. उन्होंने कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती, इन्हें जैकेट तो पहना दो. लोग कहते हैं, डर नहीं लगता अपने भाई की सुरक्षा का? प्रियंका ने कहा, मेरे भाई सच का कवच पहन कर चल रहे हैं. भगवान इनका ख्याल रखेंगे. कुछ नहीं होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक