शाहरुख खान की बेटी (Shah Rukh Khan Daughter) और अमिताभ बच्चन के नाती (Amitabh Bachchan Grandson) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुहाना खान और अगस्त्य नंदा (Suhana Khan Agastya Nanda) आए दिन स्पॉट किए जाते हैं. दोनों दोस्त तो हैं ही, साथ ही, को-स्टार्स भी हैं इस लिए यह संभव भी है की दोनो डेट कर रहे हों.
आपको बता दें अगस्त्य और सुहाना दोनों ही एक फिल्म से जल्दी डेब्यू करने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है, इसके बाद भी आए दिन दोनों एक्टर साथ में नजर आते हैं. कई बार पैंपराजी ने इन से यह सवाल भी किए गए हैं लेकिन दोनों एक्टर ने ना ही इस बात पर हामी भरी है और ना ही इस बात को डिनाय किया है, इसके बाद से यह कयास लगाई जा रही है कि हो सकता है दोनों रिलेशन में हो. हाल ही में क्रिसमस पर कपूर खानदान के ऐन्यूअल क्रिसमस लंच पर सुहाना और अगस्त्य एक साथ पहुंचे थे और दोनों ने एक ही कलर के कपड़ों में ट्विन कर रहे थे. इसके बाद से दोनों के रिलेशन में होने का चर्चा का बाजार गरमाने लगा.
आपको बता दें, सुहाना जल्द जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) से डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म के तमाम कास्ट मेम्बर्स में सुहाना खान के साथ दो और स्टारकिड्स शामिल हैं. श्रीदेवी की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और श्वेता नंदा के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी इस फिल्म में अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं.