Greater Noida. दिल्ली के कंझावला इलाके में एक युवती को कार सवार पांच युवकों ने कई किमी घसीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस बीच दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से भी एक ऐसे ही खबर सामने आ रही है. जहां कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी है. हादसा 31 दिसंबर की बताई जा रही है. इस हादसे में बी-टेक फाइनल ईयर की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. बी-टेक की छात्रा हादसे के बाद कोमा में चली गई है, छात्रा के सिर और पैरों में गंभीर चोट आए हैं जिसके बाद उसे आईसीयू में एडमिट कराया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंझावला कांड की तरह ग्रेटर नोएडा में भी ऐसी वारदात हुई है. घटना का शिकार हुई घायल हुई छात्रा का नाम स्वाति कुमारी है जो कि फिलहाल वेंटीलेटर पर मौत से जंग लड़ रही है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कार लेकर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन कार सावर लोग अभी भी फरार है. पुलिस उनको ट्रेस नहीं कर पाई है साथ ही कार का भी सुराग नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक न्यू ईयर पार्टी मना रहे कार सवारों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में युवती की हत्या का आरोपी निकला BJP नेता, कार सवार युवकों ने कई किमी घसीटा, बिना कपड़ों के मिली थी लाश

पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में FIR दर्ज कर ली गई है, लेकिन आरोपी फरार हैं. ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना ने दिल्ली जैसी घटना को फिर से तरोताजा कर दिया है. मालूम हो कि कार सवारों ने 31 दिसंबर की रात को दिल्ली में भी एक छात्रा को ऐसे ही टक्कर मार दी थी, इसके बाद कई किमी घसीटते हुए ले गए थे. इससे युवती की मौत हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक