रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के लोरमी विकासखंड के अचानकमार टाईगर रिर्जव (ATR) क्षेत्र अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम छपरवा में नवीन धान उपार्जन केन्द्र के साथ मोबाईल नेटवर्क (इंटरनेट) की सुविधा शुरू हो गई है. इससे ग्राम छपरवा सहित आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है. ग्राम छपरवा में नवीन धान उपार्जन केंद्र और मोबाईल नेटर्वक (इंटरनेट) की सुविधा शुरू होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है.
कलेक्टर राहुल देव ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्राम छपरवा में नवीन धान उपार्जन केन्द्र होने से 14 ग्रामों के पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने में सुविधा हो रही है. इसी तरह छपरवा में काफी दिनों से ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा मोबाईल नेटर्वक की सुविधा प्रारंभ करने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की पहल से मोबाईल नेटर्वक की सुविधा भी शुरू की गई है. इससे वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण वाईस काॅल, वीडियों काॅल और इंटरनेट के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसका लाभ उठा सकेंगे.
लंबे समय से हो रही थी मांग
गौरतलब है कि एटीआर (ATR) क्षेत्र के वनाचंल ग्राम छपरवा में नए धान उपार्जन केंद्र और मोबाईल नेटर्वक की सुविधा शुरू कराने काफी दिनों से मांग की जा रही थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नए धान उपार्जन केंद्र के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसके बाद शासन द्वारा ग्राम छपरवा में विगत दिनों नवीन धान उपार्जन केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गई थी. वहीं स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एनआईसी के सहयोग से मोबइल नेटवर्क और इंटरनेट की व्यवस्था करवाई गई. साथ ही खाद्य एवं सहकारिता विभाग के सहयोग से नवीन धान उपार्जन केंद्र में सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराकर 2 जनवरी से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी है.
कई गांवों को मिलेगा फायदा
छपरवा में नया धान उपार्जन केंद्र खुलने से छिरहट्टा, अतरियाखार, तिलईडबरा, अचानकमार, सारसडोल, सिवलखार, कटामी, बिन्दावाल, लमनी, छपरवा, बम्हनी, दानवखार, रंजकी और बिरारपानी के पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य पर धान बेच सकेंगे. जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को छपरवा के धान उपार्जन केंद्र में 2 किसानों से लगभग 70.80 क्विंटल 3 जनवरी को 3 किसानों से 122 क्विंटल धान की खरीदी की गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक