रायपुर। छतीसगढ में सुबह से कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है, वहीं आज दिन भर बादल छाया रहेगा. राजधानी रायपुर से लेकर सुदूर अंचल तक कोहरे का असर दिख रहा है.

बंगाल की खाड़ी में नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शुक्रवार से हवा की दिशा बदलने से प्रदेश में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अगले एक-दो दिनों तक धुंध की बनी रहेगी. इससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. ठंड की वजह से सुबह यात्रा करने या टहलने वालों को सावधानी बरतनी होगी.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में ठंडी हवाओं की वजह से पिछले तीन दिनों से जोरदार ठंड पड़ रही है. आज सुबह से जिला सुबह से कोहरे की चादर में ढंका हुआ नजर आ रहा है, जिसका असर सामान्य जन-जीवन में देखने को मिल रहा है.