शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार देर रात खत्म हो गई है. प्रदेश भर में पिछले 20 दिन से 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और अधिकारियों से बातचीत और आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है. आज सभी कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे. लेकिन हड़ताल समाप्त करने के फैसले पर प्रदेश पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्षों से राय नहीं ली. जिससे एक गुट की हड़ताल खत्म और दूसरे गुट की जारी है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में दो फाड़
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के एक गुट ने हड़ताल की खत्म कर दी है, तो दूसरे गुट ने जारी रखी है. प्रदेश पदाधिकारियों ने अधिकारी और मंत्री के साथ बैठक कर हड़ताल खत्म करने का फैसला था. हड़ताल खत्म करने की प्रदेश पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्षों को जानकारी नहीं दी. प्रदेश पदाधिकारियों से जिलाध्यक्ष नाराज हो गए हैं. हड़ताल खत्म फैसले को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष से कोई चर्चा नहीं की. हड़ताल खत्म करने के फैसले में रायशुमारी नहीं करने से जिलाध्यक्ष नाराज है. जिलास्तर पर आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया है,
दरअसल नियमितीकरण और बाहर किए गए कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 20 दिन से हड़ताल पर थे. स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारियों से बातचीत के बाद कर्मचारी हड़ताल से वापस लौट जाएंगे. 1 महीने के अंदर आदेश जारी करने की शर्त पर खत्म की हड़ताल की गई है. लेकिन नाराज कर्मचारियों का दूसरे गुट की हड़ताल जारी है.
‘ज्ञानेश्वर’ के ज्ञान का रियलिटी चेक: सांसद पाटिल ने कबड्डी को बताया राष्ट्रीय खेल, VIDEO वायरल
संविदा कर्मचारियों की मांग है कि शासन की नीति 5 जून 2018 के अनुसार नियमितिकरण का 90% वेतनमान और सपोर्ट स्टाफ, निष्कासित कर्मियों की बहाली पर आदेश जल्द जारी होंगे. यदि आदेश जारी नहीं किए गए तो हड़ताल फिर शुरू कर दिए जाएंगे.
MP: ठंड के चलते 4 महीने के बच्ची की मौत! माता-पिता के साथ रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर सो रही थी मासूम
बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 15 दिसंबर से आनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार के समक्ष समान कार्य समान वेतन और नौकरी से बाहर किए गए कर्मचारी को वापस लेने व नियमित करने की मांग रखी थी. इस दौरान पकोड़े तलने, हवन करने और चाय बेचने समेत तमाम तरीके से आंदोलन कर सरकार का ध्यान खींचा गया. सम्मान पत्र लौटा दिया. विपक्ष ने भी मुद्दे को उठाया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक