हेमंत शर्मा, इंदौर। श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का विरोध जारी है। झारखंड सरकार के निर्णय के विरोध में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र हार्डिया भूख हड़ताल पर बैठे है। झारखंड सरकार अगर निर्णय वापस नहीं लेगी तो इंदौर सांसद शंकर लालवानी झारखंड में भी धरने पर बैठेंगे।

दरअसल, झारखंड सरकार ने श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का नोटिफिकेशन केंद्र सरकार को भेजा था। इसके बाद श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन घोषित करने की तैयारियां शुरू हो गई थी। अलग-अलग राज्यों में केंद्र सरकार और झारखंड सरकार का लगातार जैन समाज विरोध करता नजर आ रहा है। इंदौर के रीगल चौराहे पर जैन समाज के समर्थन में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक महेंद्र हार्डिया भी भूख हड़ताल पर बैठे है।

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध जारी: मुनि श्री निरंजन सागर बोले- राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए तलवार भी उठाना पड़े तो पीछे मत हटना

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार को नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन राज्य सरकार जारी करती हैं। उस पर केंद्र सरकार निर्णय देती है। केंद्र सरकार ने लगातार झारखंड सरकार को 3 बार पत्र लिखने के बावजूद झारखंड सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं मिला है। सांसद शंकर लालवानी अब झारखंड में भी धरने पर बैठने की बात कर रहे हैं।

MLA आकाश विजयवर्गीय का झारखंड सरकार को पत्र: लिखा- ‘सम्मेद शिखर’ पर्यटन स्थल घोषित होने से वहां आएंगे हर तरह के लोग, इससे भंग होगी पवित्रता, निर्णय वापस लेने की मांग

इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निर्णय का विरोध किया था। आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल को जब पर्यटन स्थल घोषित करते हैं। तो वहां पर होटल, रेस्टोरेंट, मांस मदिरा की दुकानें संचालित होती हैं। जिससे पवित्र स्थल का वातावरण भी दूषित होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus