Government Job news : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने विभागों के लिए भारत सरकार रेजिडेंसी योजना के अनुसार 112 सीनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन 2 जनवरी से शुरू हो गए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है.

उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) रायपुर की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में पीजी मेडिकल डिग्री एमडी / एमएस / डीएनबी / डिप्लोमा होना चाहिए. अधिकतम आयु 45 वर्ष है.

इस पोस्ट में सैलरी 67,700 रुपये प्रतिमाह तक होगी. उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए (UR/OBC/EWS) : 1000/- रुपये, आरक्षित वर्ग (SC, ST, PwBD) के लिए नि: शुल्क है.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.