एनके भटेले, भिण्ड/वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में टॉयलेट करने से मना करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शराब के नशे में दो लोगों ने बंदूक से फायर कर दिया। घटना में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर सतना जिले में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।

मामूली विवाद पर ताबड़तोड़ फायरिंग

भिण्ड के नयागांव थाना अंतर्गत कोट गांव में शराब के नशे में धुत दो लोगों ने मामूली विवाद को लेकर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोट गांव निवासी पिंटू उर्फ रामसंजीवन शर्मा और अमित शर्मा, विकास के घर के सामने हर रोज टॉयलेट करते थे। बार-बार मना करने के बाद नहीं माने। जिसे लेकर मंगलवार की सुबह दोनों ओर से कहासुनी हो गई। इसी विवाद को लेकर देर शाम 7 बजे शराब के नशे में धुत होकर आये पिंटू शर्मा ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायर करना शुरू कर दिया। फायरिंग में बंदूक से निकले छर्रों से गोलू बैस, विकास राजावत और एक 12 वर्षीय नाबालिग घायल हो गए।

MP: बैतूल में 14 साल की नाबालिग से रेप के आरोपी ने किया सरेंडर, वारदात के बाद बवाल और तनाव की स्थिति हुई थी निर्मित

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है।

सतना में दोहरे हत्याकांड का खुलासा

सतना में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 1-2 जनवरी की दरमियानी रात रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में क्षत-विक्षत हालत में पिता और पुत्र का शव मिला था। पुलिस ने खुलासा कर गांव के ही पुष्पेंद्र साकेत और उसकी पत्नी राजकुमारी साकेत को गिरफ्तार किया है।

पुरानी रंजिश के चलते आरोपी पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी राजकुमारी साकेत ने नई बस्ती स्थित हाईवे के किनारे मकान में सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर पिता रामबहोर और उसके बेटे शंकर लाल की हत्या कर दी थी।

MP Crime: बाप-बेटे की हत्या से फैली सनसनी, गांव के बाहर बने मकान में मिला शव, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

बताया गया कि पुरानी रंजिश और अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने पिता-पुत्र की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी पति पुष्पेंद्र साकेत और उसकी पत्नी राजकुमारी साकेत पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus