स्पोर्ट्स डेस्क. श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिए डेब्यू मैच में युवा गेंदबाज मावी ने कहर बरपाया. अपने प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकार और फैंस का भी दिल जीत लिया. जिसकी बदौलत भारत ने पहले मैच में 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में युवा गेंदबाज मावी ने 4 विकेट झटके. ऐसे में मावी ने अपने पहले ही मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.
बता दें कि, शिवम मावी ने अपने डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए. इसी के साथ मावी ने एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की. वह भारत के लिए डेब्यू मैच में 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने.
हालांकि, उनसे पहले प्रज्ञान ओझा ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिए थे. फिर 2016 में बरिंदर सरन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते हुए 10 रन देकर चार विकेट लिए थे. अब साल 2016 के बाद यानी के 7 साल बाद शिवम मावी ने डेब्यू मैच में बड़ा करिश्मा किया है.
शिवम मावी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकें. वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं.
आईपीएल में मावी अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विरोधियों को चारों खाने कई बार चित किया है. उनके घरेलू और आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए रिवार्ड के रूप में उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई. वहीं मौका मिलते ही मावी ने मौके पर चौका मारते हुए टीम इंडिया को साल की पहली जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक