PUNJAB NEWS. सतलज-यमुना लिंक (SYL) के मुद्दे को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ बैठक की. जो कि बेनतीजा रही. बैठक खत्म होने के बाद सीएम भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब का पक्ष आज भी मजबूती से रखा गया.
भगवंत मान ने सीधे तौर पर कहा कि पंजाब में पानी की कमी है, हम किसी को पानी कैसे दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि SYL की जगह YSL बनाया जाए. यानी की यमुना से हरियाणा को पानी देने में कोई एतराज नहीं, लेकिन सतलज से पानी देने में ऐतराज है. बता दें कि इस मामले को लेकर 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.
गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा के बीच 42 साल पहले साल 1981 में SYL एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन समय रहते इसके अनुसार काम नहीं होने पर दोनों राज्यों के बीच विवाद बढ़ता गया. SYL के मुद्दे पर दोनों राज्यों को 19 जनवरी को कोर्ट में जवाब दाखिल करना है. इसी वजह से बुधवार को ये मध्यस्थता बैठक बुलाई गई. जो कि बेनतीजा रही.
इससे पहले CM पंजाब भगवंत मान और CM हरियाणा मनोहर लाल खट़्टर के बीच अक्टूबर में हरियाणा CM आवास पर मीटिंग की गई थी. लेकिन भगवंत मान ने पंजाब में पानी सरप्लस नहीं होने की बात कहते हुए नहर निर्माण से इनकार किया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक