रायपुर- राज्य शासन ने लोक सेवा आयोग की पिछली दो परीक्षाओं में चयनित 18 पुलिस उप अधीक्षकों के पदस्थापना आदेश जारी किये हैं. इन सभी को दो साल की परिवीक्षा अवधि में रखा गया है.राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी रायपुर में पदस्थ किया गया है। परिवीक्षा अवधि में इन्हें पुलिस अकादमी और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के पश्चात् ली जाने वाली परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा।
छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय के आदेश अनुसार वर्ष 2015 की परीक्षा में चयनित विजय सिंह राजपूत और वर्ष 2016 की परीक्षा में चयनित अपूर्वा सिंह क्षत्रिय, पारूल अग्रवाल,नेहा पवार, विजय कुमार कश्यप, ललिता मेहर,मयंक रणसिंह, परमेश्वर तिलकवार, तारेश साहू , निमितेश सिंह, रूचि वर्मा, तिलेश्वर प्रसाद यादव,कमल जीत पाटले, प्रशांत खाण्डे, सतीश कुमार भार्गव, अनमोल विवेक टोप्पो, अंजू कुमारी और मोनिका मरावी को 15 दिवस के भीतर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी रायपुर में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है.इन 18 डीएसपी की पदस्थापना होने से पुलिस विभाग के रिक्त पदों को भरने में आसानी होगी.