न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में गोल्ड कप अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट स्व. अमरनाथ तिवारी और स्व. अशोक तिवारी की स्मृति में मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) और न्यूज 24 एमपी-सीजी (News 24 MP-CG) के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा के मुख्य अतिथि में शहडोल पुलिस जोन ADGP डीसी सागर की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बरगंवा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
शहडोल संभाग कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल को क्रांति का स्वरूप देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के देवहरा हायर सेकेंडरी स्कूल में इस फुटबॉल महाकुंभ महोत्सव का आयोजन किया गया।
4 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाले इस रोचक फुटबॉल मैच में 16 टीम भाग लेंगी। जिसमें उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश की कई टीमें शामिल है। 9 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता (football competition) में पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच यूपी झांसी और बुरहानपुर एमपी के बीच खेला गया, जिसमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए झांसी 1 गोल से विजयी रही। इसी तरह दूसरा मैच छतरपुर और जबलपुर के बीच खेला गया, जिसमें छतरपुर 1 गोल से विजयी होकर खेल के दूसरे पड़ाव में जा पहुंची।
कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा है कि शहडोल संभाग में फुटबॉल क्रांति बच्चों का भविष्य निखारने का जरिया है। फुटबॉल क्रांति शहडोल संभाग के बच्चों में प्रतिभा का उन्नयन करने की एक नई दिशा है। फुटबॉल क्रांति बच्चों को नए आकार में शिल्पी की तरह निखारने का कार्य कर रही है।
इसके जरिये से सभी बच्चे अपने भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर पुलिस, होमगार्ड, सेना, अग्निदूत जैसे विभिन्न सेवाओं के लिए तैयारी का माध्यम है। इतने सर्द माहौल में सभी खिलाड़ियों और ग्रामीणों की गर्मजोशी का अभिनंदन करता हूं, जो इतना अच्छा फुटबॉल मैच का आयोजन किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक