रायपुर- राज्य शासन ने विकास यात्रा शुरू करने से ठीक पहले आईएएस अधिकारियों के प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. इसके तहत आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों और एक आइएफएस अधिकारी के प्रभार में परिवर्तन किया गया है.आज जारी तबादला आदेश के अनुसार 1991 बैच की आईएएस रेणु जी पिल्लै को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है. रेणु जी पिल्लै वर्तमान में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी व सदस्य राजस्व मंडल बिलासपुर के पद पर पदस्थ थीं. रेणु पिल्ले के महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के पदभार ग्रहण करने के पश्चात 1997 बैच की आईएएस अधिकारी एम गीता प्रशासन अकादमी के महानिदेशक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगी. M गीता के पास पूर्व की सभी जिम्मेदारी यथावत रखी गई है.

इसी प्रकार 2002 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत कुमार खलखो को राजस्व मंडल बिलासपुर में सदस्य पद पर नियुक्ति दी गई है. इससे पहले खलखो राजस्व मंडल बिलासपुर के सचिव पद पर पदस्थ थे.इसी प्रकार 2004 बैच के आईएएस अधिकारी सी एस डेहरे को राजस्व मंडल बिलासपुर का सचिव नियुक्त किया गया है.इससे पहले डेहरे बिलासपुर और सरगुजा संभाग के अपर आयुक्त पद पर पदस्थ थे. 2005 बैच के आईएएस अधिकारी एस प्रकाश को मिशन संचालक,सर्व शिक्षा अभियान, संचालक राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण और प्रबंध संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रकाश वर्तमान में लोक शिक्षण विभाग के संचालक पद पर पदस्थ हैं.

इसी प्रकार 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार जैन को संयुक्त सचिव,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.सुनील कुमार जैन वर्तमान में पंजीयक सहकारी संस्थाएं के पद पर पदस्थ हैं. राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईएफएस अधिकारी विश्वेश कुमार को हाल ही में दी गई प्रतिनियुक्ति को निरस्त कर दिया गया है और उन्हें वापस बलौदा बाजार डिवीजन का डीएफओ नियुक्त किया गया है. हाल ही में विश्वेश कुमार को प्रतिनियुक्ति देकर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई थी.