सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन विकेट गंवाकर 394 रन बना लिया है. वहीं, मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कमाल कर दिया है. उन्होंने ने मैच में बेहतरीन शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है.

बता दें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के टेस्ट करियर का 30वां शतक रहा और सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन के नाम टेस्ट में 29 शतक थे. इसके साथ ही स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ हैं. Read More – Today Recipe : खिचड़ी में Try करें कुछ नया, बनाएं पौष्टिकता से भरपूर हरियाली खिचड़ी …

वॉ ने 32 और पोंटिंग ने 41 शतक लगाए थे. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक जड़े थे. वहीं, दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं. कैलिस ने 45 शतक लगाए थे.

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी. डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी निभाई. लाबुशेन 79 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ख्वाजा ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप की. Read More – साइंस ने भी मना रुद्राक्ष के पानी में है दम, इसका इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पॉवर जादुई रूप से करता शरीर में काम…

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 192 गेदों में 104 रन बनाकर आउट हुए हैं. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.