CRIME NEWS: एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला शादी के 17 साल बाद घर से लाखों रुपये के गहने लेकर फरार हो गई. वहीं पति ने आरोप लगाया है कि, उसकी बीवी अपने मौसी के लड़के के साथ फरार हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिलबाग सिंह राजस्थान के झुंझुनू के खेतड़ी इलाके का रहने वाला है. साल 2005 में उसकी शादी नीमकाथाना की रहने वाली सुशीला के साथ हुई थी. शादी के बाद उनका एक बेटा भी हुआ. पुलिस ने बताया कि 2013 में दिलबाग सिंह की पत्नी सुशीला ने उसके मौसेरे भाई सुभाष पर रेप का मामला भी दर्ज करवाया था. इस मामले में चार्जशीट भी पेश हुई थी. इसके बाद से दोनों परिवार के बीच विवाद काफी बढ़ गया था.
दिलबाग ने बताया कि, सुभाष उन्हें लगातर धमकी देता रहता था कि वह पति-पत्नी को साथ नहीं रहने देगा. सुशीला को घर से उठाकर अपने साथ ले जाएगा और उससे शादी कर लेगा. उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. इसके कुछ दिन बाद उसकी पत्नी सुशीला जेवर और नकदी लेकर चली गई. जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया.
इस मामले की जांच कर रहे एएसआई राजूराम का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक