PUNJAB NEWS. चंडीगढ़. पंजाब मुख्यमंत्री आवास के पास मिले बम के मामले में खुलासा हुआ है. सीएम हाउस के पास मिले बम शेल के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने संबंध में जानकारी सार्वजनिक की. सेक्टर-9 स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ने कहा कि बम शेल (bomb shell) सिर्फ एक खोल था. सक्रिय ना होने के कारण उसके फटने की कोई संभावना नहीं थी .
एसएसपी ने कहा कि काफी पहले सेना में ऐसे बम शेल इस्तेमाल होता था. जो कि 1960 के करीब बनाए जाते थे. चंडीमंदिर स्थित सेना के पश्चिमी कमान की टीम की ओर से की गई जांच में ये बात सामने आई है. सेना का कहना है कि अब इस तरह के बम इस्तेमाल नहीं होते.
1960 के करीब बनते थे ऐसे बम
एसएसपी ने बताया कि इसे फायर करने के लिए माउंटेड वेपन सिस्टम (टैंक) की जरूरत पड़ती थी. इस बम शेल से सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का खतरा नहीं था. बावजूद इसके चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से सुरक्षा के उचित प्रबंध थे. बता दें कि बीते सोमवार को ये बम पंजाब सीएम भगवंत मान की कोठी पास पार्क में मिला था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक