कपिल मिश्रा, शिवपुरी। चोरों के भी अपने उसूल होते हैं। कोई मजबूरी में तो कोई अन्य कारणों से चोरी करता है। चोरों के अजब-गजब किस्से तो सुने होंगे लेकिन चोरी की वारदात के साथ डांस नहीं देखें होंगे। ऐसा ही एक चोरी का मामला सामने आया है, जहां दुकान में घुसे चोर के नाचने (Dance) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Theft) चोरी की वारदात और डांस करने मामला दुकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया है। टीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। (Social media)

जानकारी के अनुसार घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना कस्बे का है, जहां चोरी करने एक दुकान में घुसे चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चोर की नजर जब सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी तो बेखौफ अंदाज में मदमस्त होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। डांस के बाद चोर दुकान से लैपटॉप, नगदी सहित लेन-देन के बहीखाते अपने साथ ले गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खनियाधाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर की पहचान कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डांसर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी रणवीर सिंह चौहान, एसआई ने दी।

Read More: कोचिंग सेंटर में छात्रा से दुष्कर्म: संचालक को दोहरा आजीवन कारावास, नशीला पदार्थ पिलाकर किया था रेप

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus